जमुई:सुबह 11बजे से पहले निपटा लें जरूरी काम , चार घंटे गुल रहेगी बिजली

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मृगांक शेखर सिंह/ जमुई

जमुई जिला अंतर्गत जमुई सदर प्रखंड , खैरा , सिकंदरा और ई. अलीगंज प्रखंड से जुड़े सभी गांव तथा बरहट प्रखंड के मलयपुर और गिद्धौर प्रखंड से संबद्ध रतनपुर गांव को 09 जनवरी यानी गुरुवार को 04 घंटा बिजली नहीं मिलेगी।
प्रभारी कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मलयपुर पावर ग्रीड का विंटर मेंटेनेंस किया जाना है। ग्रिड की सेहत के लिए यह नितांत जरूरी है। वांछित तकनीकी कार्य को देखते हुए मलयपुर 132/33 ग्रीड 09 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते निर्धारित तिथि यानी 09 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जमुई सदर प्रखंड , खैरा , सिकंदरा और ई.अलीगंज प्रखंड से जुड़े सभी गांव और बरहट प्रखंड के मलयपुर तथा गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। उन्होंने विंटर मेंटेनेंस कार्य को नितांत आवश्यक करार देते हुए कहा कि उपभोक्ता निर्धारित समय के पूर्व जरूरी कार्य निपटा लें ताकि उन्हें अवांछित कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़े। श्री केशरी ने विभागीय कार्य के बाद घोषित समय पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताया।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article