जमुई: योजनाओं को पारदर्शी तरीके से समय सीमा के भीतर पूरा करें : डीडीसी।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई के उप विकास आयुक्त सह जिला जल स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष शशि शेखर चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय में बरहट प्रखंड के बीडीओ , सीओ , प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी , मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के समेत सभी नौ ग्राम पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिव की महत्वपूर्ण बैठक की गई।

 

बैठक में जिला जल स्वच्छता समिति के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की बहुउद्देश्यीय योजना स्वच्छता को समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना है।

- Sponsored Ads-

सभी सम्बंधित मुखिया और पदाधिकारी इसे प्राथमिकता दें और कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। डीडीसी ने बरहट प्रखंड के आठ ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के अधिष्ठापन कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 21 – 22 तथा 22 – 23 के तहत सभी चयनित ग्राम पंचायतों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए राशि हस्तांतरित कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को इसका सदुपयोग कर योजना को पूरा किए जाने में सक्रियता दिखाने का निर्देश दिया।

 

डीडीसी ने शौचालय निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और जिला समन्वयक को वांछित निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कटौना ग्राम पंचायत सचिव निरंजन सिंह की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित किए जाने की बात कही। उन्होंने इसके लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिया।इस दौरान बीडीओ चंदन कुमार , जिला समन्वयक नीरज कुमार , संजय कुमार , सोनम कुमारी समेत सम्बंधित जन बैठक में उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article