बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई. बिहार दिवस के अवसर पर शुक्रवार को
शिल्पा भवन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया lकार्यक्रम का उद्घाटन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बिहार दिवस के शुभ अवसर पर वहां उपस्थित नए वोटरों एवं पत्रकार बंधुओ को मतदाता शपथ दिलाई ।
साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। sveep आईकॉन बेबी कुमारी ने भी मतदाता को जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई ने प्रस्तुति दी। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा लोक गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुति दी गई lकार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों /कॉलेजों के छात्र छात्राएं एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उपस्थित रहेl