जमुई: महिला के खाते से साइबर ठग ने उड़ाए रुपए, आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई. जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दिननगर की महिला तारा खातून के खाते से साइबर ठगो ने 33200 रुपये की ठगी कर ली।एक और जहां देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है तो वहीं डिजिटल होने के कई फायदे के साथ इसका नुकसान भी देशभर से ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड की कई घटनाएं सामने आते रहती है।

 

ताजा मामला जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दिन नगर गांव से है जहां एक महिला के खाते से साइबर ठगो ने 33200 उड़ा दिया।संबंधित मामले को लेकर पीड़िता ने मंगलवार को साइबर थाने में आवेदन देने पहुंची और बताया कि बिना ओटीपी बताएं उसके खाते से बेनिफिसियर्ट कंपनी के संचालक सागर कुमार मिर्धा के द्वारा उनके खाते से 33200 की ठगी कर लिया।

- Sponsored Ads-

 

जिले में इन दोनों साइबर ठगी काफी सक्रिय है जो भोले भाले लोगों को अपने झांसी में फंसा कर आए दिन लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं। पीड़िता थाना पहुंचकर साइबर थानाध्यक्ष को आबंध आवेदन देते हुए पूरे मामले की जांच कर ठगी की गई रुपए की राशि वापस करने की मांग की है।एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article