जमुई: जिला प्रशासन ने अवैध खनन के विरुद्ध की छापेमारी ,अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मृगांक शेखर सिंह/जमुई

जमुई के जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अवैध खनन को रोकने हेतु छापामारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , खनन निरीक्षक के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।

अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही छापामारी के दौरान तीन ट्रैक्टर और दो व्यक्ति को अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए पकड़ा गया। वाहन और व्यक्ति के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

- Sponsored Ads-

एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नवीनगर , मंझवे , दौलतपुर , खड़गौर , बिहारी , गुगुलडीह , कोहवरबा , लक्ष्मीपुर , बरहट आदि जगहों पर अवैध खनन रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन ट्रैक्टर आर दो व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया गया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article