जमुई: जिलाधिकारी ने 11 बड़ी विकास योजनाओं को लेकर किया समीक्षात्मक बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मृगांक शेखर सिंह/जमुई

जमुई के जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान जमुई में जिन 11 बड़ी विकास योजनाओं का ऐलान किया था , उन सभी की घोषणाओं की प्रगति/स्थिति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभा कक्ष में आहूत की गई lबैठक के दौरान वर्षों से लंबित बरनार जलाशय योजना , डिग्री कॉलेज , गढ़ी डैम पर इको टूरिज्म का विकास, पुल, स्पोर्ट्स कंपलेक्स एवं शूटिंग रेंज का निर्माण आदि हितकारी योजनाएं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

- Sponsored Ads-


जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षों से लंबित बहुप्रतीक्षित और बहुउद्देशीय बरनार जलाशय योजना के निर्माण से सोनो , झाझा , गिद्धौर और खैरा प्रखंड के कई हजार हेक्टेयर से ज्यादा की भूमि का पटवन संभव हो सकेगा। उन्होंने इसी संदर्भ में उन्होंने निर्मित हो रहे चकाई में डिग्री कॉलेज की स्थापना से स्थानीय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं अपर किऊल जलाशय योजना विस्तारीकरण और नहरों का पक्कीकरण की प्रगति को लेकर कहा कि इसके निर्माण से जमुई , खैरा और सिकंदरा प्रखंड के कइयों हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि को आसानी से सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जिसके लिए सम्बंधित पदाधिकारी को निदेशित किया l

गढ़ी डैम का इको टूरिज्म के दृष्टिकोण से विकास को लेकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया कि इसके जल्द से जल्द निर्माण हो जाने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। गढ़ी से लछुआड़ जाने वाली सड़क पर किऊल नदी पर नया पुल बनाये जाने को लेकर कार्यपालक अभियंता को कार्यों कि समीक्षा के दौरान आवश्यक निदेश दिए गये l उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से लछुआड़ जाने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। खेल को बढ़ावा देने के लिए गिद्धौर स्टेडियम का पुनर्निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त क़ी l

स्टेडियम के निर्माण से प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। जिसके लिए आवश्यक निदेश दिये l जमुई प्रखंड मुख्यालय से सटे पत्नेश्वर धाम को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित एवं सौंदर्यीकृत किये जाने को लेकर कराए जा रहे कार्यों क़ी प्रगति के संबंध में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके नवनिर्माण से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी और स्थानीय स्तर पर अर्थव्यवस्था का विकास होगा। हरनारायणपुर-चौरा पथ से सिकेरिया गांव तक सड़क और पुल बनाये जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये l इस सड़क और पुल के निर्माण से बीजुआही , पहाड़पुर , रतनपुर , कुंधुर , गुगुलडीह , गेनाडीह , बनाडीह आदि गांवों की आधी आबादी लाभांवित होगी।

वहीं बरहट प्रखंड के डाढ़ा ग्राम पंचायत में नकटी नदी पर दुर्गा मंदिर से पमैया तक पुल को लेकर फीडबैक लिया l इसके निर्माण हो जाने के बाद डाढ़ा , कटौना , सुदामापुर , कालापत्थर आदि गांवों की बड़ी आबादी लाभांवित होगी। जिसके लिेए संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया। जमुई जिले के चकाई , जमुई सदर और सोनो प्रखंड में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बनाए जाएंगे वहीं ई. अलीगंज , बरहट एवं गिद्धौर कुल तीन प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल सह आवासीय परिसर भवन का निर्माण का प्रगति प्रतिवेदन का गहन समीक्षा क़ी l जमुई शहर के समीप स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, शूटिंग रेंज का निर्माण का जायजा लिया तथा कई निर्देश दिए lडीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment