जमुई: मुहर्रम त्योहार को लेकर डीएम और एसपी ने जवानों के साथ निकाला फ़्लैग मार्च।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार के साथ पुलिस कपतान डॉ. शौर्य सुमन ने जिला मुख्यालय में मुहर्रम त्योहार को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने लोगों से सदियों से चली आ रही परंपरा के साथ आपसी मिल्लत के वातावरण में इस त्यौहार को मनाए जाने की अपील की। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के साथ भारी भरकम संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।

 

फ्लैग मार्च श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से फ्लैग शहर के सभी चौक-चौराहों , मुख्य मार्गों और मोहल्लों से गुजरते हुए लोगों को मुहर्रम पर्व सौहार्द्रपूर्ण माहौल मनाए जाने का संदेश दिया। फ़्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि यह फ्लैग मार्च आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर निकाला गया है ताकि लोग शांतिपूर्वक इस त्यौहार को मना सकें। उन्होंने आगे कहा कि जमुई जिला भगवान महावीर की जन्म स्थली है। उन्होंने शांति और अहिंसा का संदेश दिया।इस संदेश को आत्मसात करने की सलाह देते हुए कहा कि आपसी मिल्लत के साथ पर्व मनाएं और जिला में भगवान महावीर के संदेशों पर खरा उतरें

- Sponsored Ads-

पुलिस कप्तान डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि न तो अफवाह फैलाएं और न ही इसे तबज्जो दें। मुहर्रम पर्व के अवसर पर माहौल बिगाड़ने वाले और अफवाह फैलाने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। शहर के साथ सम्पूर्ण जिला में शांति कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला के कई जगहों को चिन्हित किया गया है , जहां पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित कर वहां सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए सटीक कदम उठाए जा रहे हैं।

 

नामित जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।फ्लैग मार्च में एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद , बीडीओ अभिनव मिश्रा , सीओ ललिता कुमारी , सार्जेंट मेजर अमित कुमार , सार्जेंट राजू कुमार , निरंजन कुमार , सुमित कुमार , खुशबू कुमारी , थानाध्यक्ष अरुण कुमार समेत कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया और मुहर्रम पर्व को परंपरागत ढंग से संपन्न कराने के लिए निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन किए जाने की बात कही।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article