बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई
जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार अलीगंज तथा सिंकद्ररा प्रखण्ड के कई गांवो में खेतों पर जाकर हो रहे धान रोपनी कार्य का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने धान की रोपनी कर रही महिलाओं से बात चीत की।इसी कड़ी में अलीगंज प्रखण्ड के अबगिला-चौरासा पंचायत के अम्बा गांव जाकर किसानों की समस्या से अवगत हुए।किसान अजय सिंह,रामप्रवेश सिंह कंचन सिंह,आनंदी यादव,आदि ने बताया कि हमारे गांव में सिचाई बहुत बड़ी समस्या है।
घोरघट नदी में जो भी पानी आता है वह नदी के गहराई होकर निकल जाता है, इसलिए एक चैक डैमबनाकर सिचाई की व्यवस्था किया जाय।जिलाधिकारी ने सम्बंधित पदाधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को योजना का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया।परसामा नहर पर पर नहरों का अतिक्रमण, नहर से क़दहर जाने वाली सड़क टूट जाने तथा, नाटी नदी पर महतपुर मौजे में छिलका को ऊंचा कर बना देने के कारण अन्य गांव के लोग को पानी बड़ी मुश्किल से मिल पाता है ,
इस समस्या को ग्रामीणों द्वारा बताया गया।जिलाधिकारी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती को सभी समस्याओं को क्रमबद्ध करके देने का निर्देश दिया।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती, अंचलाधिकारी दिवाकर रंजन, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, कृषि समंवयक अनिल कुमार,अवगिला चौरासा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुमार, सहित कई प्रखण्ड कर्मी व किसान उपस्थित रहे।