मृगांक शेखर सिंह/ जमुई
जमुई के जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार अपर समाहर्ता सुभाष कुमार मंडल ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया l मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों फरियादियों ने आवेदन देकर अपनी समस्याओं को बताकर न्याय की गुहार लगायी l जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने पीड़ितों की समस्याओं को बारी-बारी से सुनी और हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया l
उस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया तथा कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया l बताते चले की समाहरणालय परिसर में प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना जाता है l
जनता दरबार में जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, श्रम संसाधन से लाभ, स्वच्छता, अनुकम्पा नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली गली, आंगनवाड़ी, गैर मजरूआ जमीन, बिजली व अन्य से संबंधित मामले आए. अपर समाहर्ता ने तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लिया और प्राप्त शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देश दियेl मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता समेत कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे l