मृगांक शेखर सिंह जमुई
जमुई में सोशल मिडिया तथा न्यूज चैनल पर श्री गुंजन कुमार गुंजन , ग्रामीण आवास सहायक, बलथर, प्रखंड-सोनो द्वारा आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में संतोष कुमार दास, पिता-बालेश्वर रविदास, ग्राम-बलथर, पंचायत- बलथर, थाना प्रखंड-सोनो से लेते विडियो वायरल किया गया था l मामले में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा वायरल विडियो पर सख्त संज्ञान लेते हुए जाॅंच का आदेश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के सत्यापन के उपरान्त अंत्योगत्वा गरीब ग्रामीणों को लाभ से वंचित करने, सरकार की इस महत्वाकंक्षी योजना में भ्रष्टाचार करने के आरोप में उप विकास आयुक्त, जमुई श्री सुभाष चन्द्र मंडल द्वारा दिनांक-29.03.2025 को आदेश पारित कर सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सर्वे का कार्य चल रहा है इसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।