जमुई: दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एसबीआई बैंक से 16 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/,जमुई डेस्क: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने बैंक को निशाना बनाया है। मामला जमुई जिला अंतर्गत चकाई प्रखंड बाजार स्थित एसबीआई शाखा चकाई से जुड़ा है।जहां मंगलबार को दिनदहाड़े बेखौफ पांच हथियारबंद अपराधियों ने चकाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोलते हुए दिनदहाड़े 12 लाख के जेवरात सहित चार लाख लाख रुपए की लूट लिए।

 

मंगलवार को बैंक के खुलते ही 5 बदमाश बैंक में घुस गए। सभी ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को एक और खड़ा कर दिया। और बैंक में रखे 12 लाख के जेवरात के साथ लगभग 4 लाख लूट कर फरार हो गए।अचरज की बात है कि महज 500 मीटर की दूरी पर चकाई थाना भी अवस्थित है।

- Sponsored Ads-

 

बावजूद इसके बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक से बड़ी आसानी से चलते भी बने। लेकिन इस बात का अंदाजा बैंक के बाहर आते जाते लोग ही आसपास के दुकान के लोगों को भी नहीं हुई। बताया जाता है कि 5 हथियारबंद लुटेरे बैंक खुलते ही घुसे और कैश काउंटर के पास पहुंचे हथियार दिखाकर कैश एवं जेवरात लेकर फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों ने शाखा के कर्मियों एवं ग्राहकों का भी मोबाइल अपने कब्जे में लेकर बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी किया। दो बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार दो बाइक पर सवार पांच डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया है।पुलिस बैंक व सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान में जुट गई है। वही लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर जमुई पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article