जमुई: सिकंदरा में पुलिस कप्तान के निर्देश पर पशु तस्करी के खिलाफ चला डंडा….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर शनिवार की देर शाम सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा- जमुई मुख्य मार्ग स्थित बलुआडीह मोड़ के समीप पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चला। कार्रवाई में पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 3 डिसीएम वाहन सहित 43 मवेशी जब्त किए गए। मामले में पुलिस ने मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।सभी ज़ब्त मवेशियों को चकाई थाना क्षेत्र के महेशापत्थर निवासी सुनीता बेसरा पति मनोज कुमार टुडू को जिम्मेनामा पर दिया गया।पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि शेखपुरा के रास्ते सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ मोड़ से भवेशी लदा तीन वाहन गुजरने वाला है।जो कि क्रूरता पूर्वक मवेशियों को लादकर पशु तस्करों द्वारा भैस को कहीं अन्य राज्यो को ले जा रहें है।

 

पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले की सिकंदरा पुलिस ने शनिवार की देर शाम तस्करी कर ले जा रहे 3 पिकअप वाहन से 43 पशुओं को बलुआडीह मोड़ से जब्त किया। ज़ब्त सभी पशुओं में 27 भैस 15 भैस का बच्चा एवं एक गाय का बच्चा शामिल है। साथ ही पुलिस ने तीन चालक,3 उप चालक एवं दो चरवाहा को गिरफ्तार किया है। पशु तस्करी में शामिल चालक,उपचालक एवं चरवाहा की पहचान शिव शंकर यादव पिता लटन यादव ग्राम एकसारी बिगहा थाना जिला शेखपुरा, सिंघेश्वर यादव पिता भागवत यादव ग्राम नया टोला सबनीमा थाना अठगोला जिला पटना, वकील राम पिता स्वर्गीय रामदयाल राम ग्राम बेरी बिशनपुर मटीऔर मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर, मिट्ठू यादव पिता फागु यादव ग्राम साँपो थाना चंद्रदीप जिला जमुई, अनिल राम पिता परमेश्वर राम ग्राम मोहम्मदपुरसुरा थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर, रोशन कुमार पिता कमलेश यादव ग्राम सह थाना शेखपुरा, राजीव यादव पिता स्वर्गीय हरि यादव ग्राम सांपों थाना चंद्रदीप जिला जमुई, वीरेंद्र यादव पिता स्वर्गीय बलधारी यादव ग्राम कुतुपुर थाना पटोरी जिला समस्तीपुर के रूप में की गई है। जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर सिकन्दरा थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर जयप्रकाश तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक योगेंद्र यादव, निरीक्षक एसपीसीए टुनटुन कुमार पासवान,एसपीसीए एसआई बिक्रम कुमार एवं पुलिस के जवानों के सहयोग से थानाक्षेत्र के बलुआडीह मोड़ के समीप से तीन वाहनों पर लदे 43 मवेशियों के साथ कुल आठ लोंगो को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गए। सूत्र बताते हैं कि इस रास्ते से बड़े पैमाने पर पशुओं को तस्करी कर बंगाल व फिर बंग्लादश भेजा जाता है। बता दें कि जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन जिले में अवैध कारोबार को रोकने को लेकर बेहद सख्त हैं। बावजूद इसके जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पशु तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। बरहाल पुलिस ने मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर पशुओं को मुक्त करा दिया है। सिकन्दरा थानाध्यक् विजय कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।मामले में तीन वाहन जब्त कर 43 मवेशियों को मुक्त कराया गया है। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्बन्धित मामले में निरीक्षक एसपीसीए टुनटुन कुमार पासवान के आवेदन के आलोक में 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने इस बाबत बताया कि किसी भी हाल में अवैध कारोबार करने वाले को पनपने नहीं दिया जाएगा। साथ ही इस धंधे में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार,

- Sponsored Ads-

पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक योगेंद्र यादव, एसपीसीए टुनटुन कुमार पासवान, एसपीसीए निरीक्षक बिक्रम कुमार एवं पुलिस के जवान शामिल थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article