जमुई: अपहृत युवक गया से बरामद, अपहरण से किया इंकार…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित आढा बेला पुल के समीप से अपहृत युवक को परिजनों ने गया जिले से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।युवक ने बरामदगी के बाद अपहरण की घटना से इंकार किया है।

 

चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि बीते 7 जनवरी को थाना क्षेत्र के सोलहपुर निवासी रामकृत सिंह ने अपने पुत्र 24 वर्षीय आरुष कुमार उर्फ गोलू कुमार के अपहरण की सूचना दी थी।इस बावत चंद्रदीप थाना कांड संख्या 6/24 दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया गया था।अनुसंधान के क्रम में उसके पटना में देर शाम एवं अहले सुबह में गया जिले में होने की सूचना मिलते ही परिजनों के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया गया।पुलिस गिरफ्त में आये आरुष उर्फ गोलू ने बताया कि उसने बगैर किसी को बताये थाना क्षेत्र के आढा से बस पड़कर पटना जंक्शन चला गया। पटना जंक्शन से सुबह में वह गया पहुंच गया।

- Sponsored Ads-

आरुष उर्फ गोलू का बयान न्यायालय में कलमवद्ध कराया जायेगा।इस प्रकार अपहरण के नाटक से न केवल पर्दा उठा बल्कि मामले की समाप्ति कर दी गई। बता दें की चंद्रदीप पुलिस ने युवक के अपहरण मामले में पूछताछ के लिए थाना क्षेत्र के सोलहपुर गांव से एक महिला समेत दो पुरुष एवं ग्राम डिहरी से एक युवक को हिरासत में लिया था।उक्त युवकों एवं महिला से पूछताछ के बाद जवाब से संतुष्ट होकर एवं बॉन्ड बनाकर सकुशल छोड़ दिया गया।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article