जमुई: राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क:  मृगांक शेखर सिंह/जमुई जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन की अध्यक्षता में न्याय सदन के परिसर में जमुई जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रबंधकों की अहम बैठक आयोजित की गई।आगामी13 जुलाई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी जोर- शोर से चल रही है।सभी बैंकों के प्रबंधक इसमें खास रुचि लें और लक्ष्य को हासिल कराने में सहयोग दें। राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व न्याय सदन में प्री सिटिंग का प्रबंध किया गया है। बैंक प्रबंधक ऋण वादों के निस्तारण में इसका लाभ उठाएं। निष्पादित वादों का डीपीआर कार्यालय को समर्पित करें ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। सभी बैंक प्रबंधक एनपीए खातों की पहचान करें और धारकों को नोटिस हस्तगत कराए जाने के साथ उसकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावे अन्य ऋण वादों के निस्तारण के लिए धारकों को सूचित करें और उनका यथोचित सहयोग लें।

- Sponsored Ads-

 

सचिव ने बैंक प्रबंधकों को ऋण मामलों के निष्पादन में लचीला रुख अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि बैंक और जनहित के लिए यह अत्यंत लाभकारी होगा। उन्होने बैंक प्रबंधकों को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अपने शाखा में हेल्प डेस्क काउंटर खोले जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके जरिए ऋण वादों के निस्तारण में मदद मिलेगी और धारकों को सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। बैंक के फील्ड अफसर भी खाता धारकों से मिलकर उनकी समस्याओं का विधि सम्मत ढंग से निपटारा करें ताकि लोक अदालत का लक्ष्य हासिल हो सके।

 

सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किए जाने का संदेश देते हुए कहा कि ऋण मामलों के निष्पादन में बड़ा दिल दिखाएं।शाखा प्रबंधकों ने इस अवसर पर कहा कि जनहित में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन किए जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। न्यायिक पदाधिकारी अमन पापनाई समेत कई संबंधित जन इस अवसर पर उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article