जमुई: खैरा बाजार में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने गोल्डन जिम का फीता काटकर किया उद्घाटन।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिला अंतर्गत खैरा थानाक्षेत्र के खैरा बाजार में सोमवार को हेल्थ फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए गोल्डन जिम की दूसरी शाखा का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रवैदिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि सुदूरवर्ती और नक्सली अपराध से चिन्हित मेरे गृह क्षेत्र में आज हेल्थ फिटनेस सेंटर खुलना यह बड़ी बात है। साथ ही भाग दौड़ भरी जिंदगी में आम लोग अपने हेल्थ के प्रति जागरूक हो रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है।

 

यह गोल्डन जिम लोगों के हेल्थ फिटनेस के लिए बेहतर साबित होगा।जिम ओनर प्रशांत किशोर ने बताया कि इस व्यवसाय से जुड़ने की मुख्य वजह यह है कि गोल्डन जिम की सुविधा के माध्यम से लोगों के हेल्थ को फिट रख सकूं साथ ही उससे आमदनी भी होती रहे। इस मौके पर गोल्डन जिम के संचालक प्रशांत किशोर,वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकृष्णा प्रसाद सिंह,श्यामकिशोर सिंह,व्यवसाई रिंकू मिश्रा,बिकाश सिंह, विजय मोदी,जितेंद्र कुमार,प्रियांशु किशोर,मो अखलाक सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article