जमुई: अग्नि पीड़ित से मिलने पहुंचे सांसद।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई- बीते 29 जून को खैरा बाजार में शॉर्ट सर्किट के बाद कपड़े की दुकान जलकर हो गई थी राख

खैरा बाजार स्थित कपड़े की दुकान में आगलगी के बाद सांसद अरुण कुमार भारती ने शनिवार को अग्नि पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद ने खैरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दुर्गेश दीपक से फोन कर घटना की जानकारी ली तथा इस मामले में हो रही कार्रवाई के बारे में भी पूछताछ की। बता दें कि बीते 29 जून को खैरा बाजार स्थित अनुष्का रेडीमेड कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। इस घटना में दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया था।

- Sponsored Ads-

 

घटना से दुकानदार को करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जाता है। इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने मुआवजे की भी मांग की थी।सूचना पाकर शनिवार को सांसद अरुण कुमार भारती खैरा पहुंचे तथा उन्होंने पीड़ित दुकानदार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article