- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को सभी 22 पंचायत के दिव्यांगों को बुलाया गया और दिव्यांगों के परिचय पत्र की जांच की गई जिनके पास परिचय पत्र नहीं था उन्हें चिकित्सक ने परिचय पत्र बनाकर दिया, वहां उपस्थित दिव्यांग कार्यालय के आगे बैठकर पीड़ित महिला बच्चे जवान कुछ सहयोग कि मांग कर रहे थे।
वे यह भी कह रहे थे आज तक हम लोगों को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला कुछ दिव्यांग दोनों हाथ के बल चल रहे थे तो कोई एक पैर के सहारे ही चल रहे थे।वहां उपस्थित सभी दिव्यांग जनों का परिचय पत्र के द्वारा ऑनलाइन किया गया और उन्हें कहा गया कि एक महीने बाद आपको पुनः यहां बुलाया जाएगा और आपकी मांग पूरी की जाएगी।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-