जमुई: दुर्गा मंदिर परिसर में देवी जागरण का आयोजन।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव  मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: खैरा मां दुर्गा पूजा शांति समिति खैरा की ओर से 9 दिनों तक ऐतिहासिक खैरा दुर्गा मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन रखा गया है।जिसमें कई जाने माने कलाकार एवं कलाकारा आने का कार्यक्रम है।

 

इसी आलोक में मंगलवार की रात्रि में हजारी पांडे एवं दीक्षा सिंह के भक्ति मय गाने से घंटो तक उपस्थित श्रद्धालु झूमते रहे। झारखंड के देवघर से आए कलाकारों का नाम सुनकर स्थानीय लोग कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले से ही लोग अपने-अपने जगह पर बैठ गए।हजारी पांडे ने जब अपना गायन गणेश वंदना से शुरू किया जिसमें उन्होंने गाया सबसे पहले तेरा नाम है गणपति तुझको प्रणाम है

- Sponsored Ads-

 

तब वहां उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर इस गणेश वंदना का स्वागत किया और फिर दीक्षा सिंह के गानों पर खूब झूमे।माता के भक्ति ओम मंगलम म्यूजिकल ग्रुप के म्यूजिशियन रविकांत पांडे बैंजो अजय प्रसाद,कीबोर्ड पर राजू ढोलक प्लेयर ऋषि मलिक थे।खैरा दुर्गा पूजा कमेटी ने मंदिर प्रांगण में होने वाले कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों को लगाया है ताकी शांति व्यवस्था कायम रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article