जमुई: फोन नहीं रिसीव करने पर पंचायत समिति सदस्य के पति ने रोजगार सेवक को पीटा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क:  मृगांक शेखर सिंह/जमुई. बिहार के जमुई जिला अंतर्गत इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य के पति ने एक रोजगार सेवक के साथ पिटाई कर दी। जिसे लेकर रोजगार सेवक ने पंचायत समिति सदस्य के पति के खिलाफ चंद्रदीप थाने में केस दर्ज कराया है। रोजगार सेवक ने पंचायत समिति सदस्य के पति पर सरकारी काम में अनावश्यक दबाव बनाने व बाधा डालने और मारपीट गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।

 

बता दें की इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड परिसर के मनरेगा कार्यालय में दिननगर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रीता कुमारी की पति चंदन कुमार यादव ने मनरेगा कार्यालय में रोजगार सेवक मणित कुमार के साथ गाली गलौज तथा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन ने बताया कि सभी पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनाओं की समीक्षा को लेकर रोजगार सेवकों के साथ साप्ताहिक बैठक हो रही थी। इसी दौरान पंचायत समिति सदस्य के पति चंदन कुमार रोजगार सेवक मनीत कुमार के साथ मारपीट किया है।
इस घटना को लेकर रोजगार सेवक मणित कुमार द्वारा चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। रोजगार सेवक के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि पंचायत समिति सदस्य के पति चंदन कुमार बार-बार फोन कर रहा था। हम लोगों की साप्ताहिक बैठक चल रही थी इसलिए बैठक के दौरान किसी को फोन नहीं उठाने का निर्देश है,

- Sponsored Ads-

 

इसीलिए फोन नहीं उठा रहे थे।मनरेगा कार्यालय परिसर में बैठक के बाद कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन,पंचायत रोजगार सेवक दीपनारायण, रवि रंजन स्नेही, सुमित कुमार, अजय कुमार, मोहम्मद साबिर, लेखपाल अनुराग कुमार, मनोज कुमार सुमन सहित अन्य कर्मियों के समक्ष कॉलर पढ़ते हुए मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया तथा गाली- गलौज करने के साथ मारपीट करते हुए पंचायत समिति सदस्य के पति चंदन कुमार ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया।उक्त घटना बुधबार की दोपहर बाद का बताया जा रहा है।

 

इस घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article