जमुई: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ चौकस, निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की बढ़ चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई. जमुई में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन हुआ चौकस, निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की बढ़ चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील।
आगामी 19 अप्रैल लोकसभा चुनाव को देखते हुए के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार और पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के साथ शहर स्थित श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से फ्लैग मार्च निकाला। जो शहर के विभिन्न चौक चौराहा हो से होकर गुजरा। इस फ्लैग मार्च का मकसद मतदाताओं में विश्वास जगाना और उन्हें भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था। दरअसल, फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें पुलिस के जवान, अर्धसैनिक बल और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल थे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लेकर मतदान करें।

पुलिस प्रशासन ने लोगों को दिया भरोसा
पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है। चुनाव को लेकर
सीएपीएफ एवं अर्धसैनिक बल इसके अलावा क्युआरटी शामिल है।हम चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। हमने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

- Sponsored Ads-

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। साथ ही उन्होंने असमाजिक तत्वों को साफ आगाह किया को अगर चुनाव में किसी तरह के असमाजिक कार्य करने की मंशा रखते है तो संभल जाए वरना पुलिस सख्त कदम उठाएगी।

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है। हमने जिले में बनाए गए मतदान केंद्रों और विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे चुनाव में शांति और भाईचारे के साथ भाग लें और किसी भी तरह की अराजकता फैलाने की कोशिश न करें।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article