जमुई: पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल वीरप्पन को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में बीते 25 फरवरी को सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी के साथ मारपीट एवं गोली फायर कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे चर्चित अपराधी सुभाष महतो उर्फ वीरप्पन को जमुई थाना की पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी वीरप्पन के साथ उसके एक शागिर्द को भी गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तार अपराधी के पास एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। जमुई थाना के काकन गांव से पुलिस ने सुभाष महतो उर्फ वीरप्पन एवं सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी वीरप्पन के ऊपर हत्या लूट रंगदारी के लगभग दर्जन भर मामला दर्ज है।

- Sponsored Ads-

 

रंगदारी मामले का उद्भेदन कर जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 25 फरवरी को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर पंचायत के मड़वा गांव में सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी जहानाबाद निवासी नीरज कुमार के साथ मारपीट कर फायरिंग करते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग वीरप्पन एवं उसके साथियों द्वारा की गई थी। जिसका लिखित आवेदन जमुई थाना कांड संख्या- 127/23 दर्ज किया गया था।

 

कांड के अनुसंधान एवं उद्भेदन के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर जमुई एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया जिसमें जमुई थानाध्यक्ष पु. नि. राजीव कुमार तिवारी पुअनि राजेश कुमार विद्यानंद कुमार सहित सशत्र बल शामिल थे।उक्त टीम द्वारा 21जून 2023 को काकन गांव से वीरप्पन और उसके साथी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर रंगदारी मामले का उद्भेदन किया गया। गिरफ्तार सुभाष महतो उर्फ वीरप्पन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जमुई थाना के टॉप टेन अपराधी की सूची में नाम दर्ज है।जिसके ऊपर दर्जन भर संगीन मामले दर्ज है।गिरफ्तार वीरप्पन ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article