जमुई: पुलिस कप्तान ने दो एसआई को अनुशासनहीनता के आरोप में किया निलंबित।

Rakesh Gupta
Love Triangle. Cheating Boyfriend Hugging Girlfriend Holding Hands With Her Girl Friend Sitting On Bench Together In Park Outdoor. Back-View
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /बिहार पुलिस अपने कारनामों के कारण हमेशा चर्चा में रहती है। इस बार मामला प्रेम प्रसंग का है।जो दो थानों में तैनात दो एसआई के बीच चल रहा था। ताजा मामला टाउन थाना में कार्यरत एसआई विद्यानंद कुमार एवं जिले के लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित महिला एसआई ज्योति कुमारी से जुड़ा है। जमुई के पुलिस कप्तान ने मंगेतर खुशबू की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसआई विद्यानंद कुमार और उसकी प्रेमिका एसआई ज्योति कुमारी को निलंबित कर दिया है।एसआई विद्यानंद कुमार की शादी बांका के खुशबू से शादी तय हुई थी। खुशबू बांका में वन विभाग में वनरक्षी के पद पर कार्यरत है।

सूत्रों की माने तो पूरा मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है। विद्यानंद कुमार पूर्व में लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित थे और उसी थाने में पदस्थापित महिला एसआई ज्योति कुमारी से उनकी मुलाकात हुई थी। जहां दोनों के बीच आंखें चार हुई और दोनों एक दूसरे के प्रेम करने लगे।

- Sponsored Ads-

 

जमुई के मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि
पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने जमुई थाने में पदस्थापित एसआई विद्यानंद और लक्ष्मीपुर में पदस्थापित एसआई ज्योति को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article