जमुई: पुलिस ने छिनतई करने के फिराक में एक अपराधी को धर दबोचा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क:

जमुई जिले की सदर थाना की पुलिस ने कचहरी चोक स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा के सामने से एक शातिर चोर को धर दबोचा है। मामले में जमुई के मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह टाउन थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति द्वारा कचहरी चौक स्थित एसबीआई के बैंक के पास घूम रहें है। तत्पश्चात सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दिवा गस्ती पार्टी जाँच हेतु कचहरी चौक स्थित एस०बी०आई० बैंक के पास पहुंची तो दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर घबराकर भागने लगे।

- Sponsored Ads-

 

जिसमें से एक संदिग्ध व्यक्ति को एक छोरी का मोटरसाइकिल के साथ सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ा गया, जिसने अपना नाम आरूष कुमार, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता स्व० मुरली यादव, सा० नयाटोला जुराबगंज, थाना-कोढहा, जिला-कटिहार बताया एवं भागने वाला का नाम रामेश कुमार, पिता-शिवलाल यादव, सा०-नयाटोला जुराबगंज, थाना- कोढहा, जिला-कटिहार बताया।

 

डीएसपी ने आगे बताया कि मामले में गिरफ्तार आयुष कुमार पिता मुरली यादव साकिन नया टोला जुराब गंज थाना कोढा जिला कटिहार के विरुद्ध पूर्व से पटना के गर्दनीबाग थाने में एवं जमुई जिले के झाझा एवं खैरा थाने में छिनतई का मामला दर्ज है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article