- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: झाझा जसीडीह रेल खंड अंतर्गत रजला हॉल्ट और नारगंजो के बीच मंगलवार को रेलवे लाइन के डाउन रेलवे पोल संख्या 361 से 3-5 के समीप से एक युवक का शव सिर धर से अलग पुलिस ने बरामद किया है। बताए जाता है कि स्थानीय लोगों ने उक्त सूचना झाझा रेल पुलिस के एवं झाझा थाना को दिया।
सूचना के बाद झाझा के प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए। युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा निवासी चतुर नईया के पुत्र राजेश नईया के रूप हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-