जमुई: सौरभ ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड क्षेत्र के काश्मीर गांव निवासी अरुण मिश्रा के 21 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार मिश्रा ने जमुई शहर स्थित सदर अस्पताल रक्त अधिकोष में शनिवार की शाम रक्तदान कर एक बच्चे की जान बचाई। दरअसल गुरुवार के दिन कुंदरी संकुरहा पंचायत के खड़सारी गांव में सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए थे।

 

जिसमे कार्तिक सिंह की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई थी।अन्य तीन घायल जमुई के निजी क्लीनिक में भर्ती है जिसे रक्त की आवश्यकता थी। जैसे ही जानकारी सौरभ मिश्रा को मिली उन्होंने तत्परता के साथ रक्त अधिकोष में पहुंचकर अपना दसवां रक्तदान किया। सौरभ महज 21 साल की उम्र में 10 बार रक्तदान कर चुके है और लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करते रहते है। सौरभ न सिर्फ रक्तदान करते है बल्कि रक्तदान में क्षेत्र में उनकी भूमिका काफी अहम है।शनिवार को रक्तदान के दौरान अनिल प्रसाद सिंह,राहुल सिंह राठौर, शिवदानी पंडित मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article