जमुई: एसएसबी ने गांव में लगाया सोलर लाइट।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: खैरा:16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमाबल ई कंपनी रजला(जन्मस्थान) की ओर से रविवार को खैरा प्रखंड के हड़खार पंचायत के अति संवेदनशील क्षेत्र के रजला एबं सिरसिया गांव में सोलर लाइट लगाया गया।

 

कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट विमल भट्ट के नेतृत्व में सोलर लाइट लगाया गया। जिससे सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों को रोशनी मिलेगी। सोलर लाइट लगाए जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है।

- Sponsored Ads-

 

सहायक कमांडेंट ने बताया कि अपने क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ भटके हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए एसएसबी द्वारा इस तरह का सामाजिक कार्यक्रम किया जाता है। मौके पर हड़खार पंचायत के मुखिया मुन्ना साव सहित दर्जनों ग्रामीण एबं एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article