बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/
जमुई डेस्क: जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर समाहरणालय परिसर में स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान जिला पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि हमें बापू के आदर्शो एवं उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हैं एवं शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ और संगठित बनाए रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिले का विकास की प्रगति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
मौके पर उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी,निदेशक डीआरडीए स्वतंत्र कुमार सुमन, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश कुमार रजक सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।