मधेपुरा: आगामी 16 जुलाई को जन सुराज प्रमुख पीके का मधेपुरा आगमन, सुखासन गांव से होगा पदयात्रा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

: जगह जगह मधेपुरा के महान जनता से करेंगे जनसंवाद और चुनाव पर चर्चा :

: प्रशांत किशोर का करीब 15 दिनों तक मधेपुरा में हीं होगा ठहराव :

- Sponsored Ads-

जिला संवाददाता रंजीत कुमार

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा: मधेपुरा:आगामी 16 जुलाई को मधेपुरा पहुंचेंगे जन सूराज प्रमुख प्रशांत किशोर,शहर के वार्ड संख्या 26 स्थित महावीर मंदिर चौक पर स्थानीय जनता से करेंगे मुलाकात व जनसंवाद और यहां होगी आगामी 2025 की विधान सभा चुनाव पर चर्चा,साथ महावीर चौक से प्रशांत किशोर का प्रारंभ होगा पद यात्रा जो कर्पूरी चौक, पानी टंकी चौक, आजाद टोला चौक होते हुए वार्ड संख्या 09 स्थित मधेपुरा कॉलेज के पास पहुंचेंगे जहां इनका विश्राम होगा। जिसके बाद प्रशांत किशोर का जिले के मुरलीगंज और अन्य प्रखंडों का दौरा कार्यक्रम है बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले में प्रशांत किशोर का करीब 15 दिनो तक ठहराव है इस कार्यक्रम के दोरान लोगों से संवाद और जगह जगह पद यात्रा के बाद श्री कुमार बैरंग पटना लौट जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर खासकर क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है युवाओं में प्रशांत किशोर के प्रति काफी जुड़ाव भी देखा जा रहा है।

बता दें कि जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर मधेपुरा के करीब 13 प्रखंड में अलग अलग गांव का भी दौरा करेंगे साथ हीं आगामी चुनाव के मद्देनजर चुनाव पर विशेष चर्चा भी होगी। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर आगामी 02 अक्टूबर को अपने पार्टी का विस्तार कर सभी सीटो पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे। वहीं जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता रंजीत सिंह ने कहा कि मधेपुरा समाज बाद की पवन धरती रही है यहां प्रशांत किशोर का पदार्पण हो रहा है इसको लेकर जिले में खासकर युवा और बुजुर्गो में काफी खुशी है लोग परिवर्तन चाहता है साथ हीं प्रशांत किशोर की बातों से काफी संतुष्ट है जिस तरह से पीके का कारवां पूरे बिहार में चल रहा है आने वाला समय जरूर परिवर्तित होगी ऐसा आम अवाम का भी मानना है।।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article