मधेपुरा पहुंचे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार में कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल? लालू और नीतीश राज्य पर बोला जुबानी हमला।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

:लालू राज में अपराधियों का था जंगल राज

:नीतीश राज्य में अधिकारियों का है जंगल राज।

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा पहुंचे जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के बाद आज मधेपुरा में प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी 2025 की विधानसभा चुनाव में जन सुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आगामी 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान को राजनीतिक दल के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने घोषणा की है कि मैं इस दल का नेता नहीं हूं। उन्होंने कहा कि हम पहले नेताओं को सलाह देते थे कि किस तरह से संगठित हों, किस तरह से चुनाव अभियान चलाया जाए। वहीं काम 2 अक्टूबर बनने वाले जन सुराज के लिए करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। लॉ एंड ऑर्डर की जो एजेंसियां हैं उसका आधा समय शराबबंदी लागू करने, उसको लाने छिपाने में इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि लालू यादव का राज अपराधियों का जंगल राज था। अब नीतीश कुमार का राज अधिकारियों का जंगल राज है। उन्होंने कहा कि बिहार में चपरासी से लेकर मुख्य सचिव तक सब की संख्या अगर जोड़कर देखा जाए तो 1.97% लोग ही सरकारी नौकरी करते हैं। जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि सरकारी नौकरी से आपका जीवन बदल जाएगा। वह बिल्कुल आपको भरमा रहे हैं। आपको गलत सपना दिखा रहे हैं।.

पिछले 75 सालों में मात्र 1.97% लोगों को सरकारी नौकरी मिली है। यह सिर्फ समाज को लॉलीपॉप दिखाकर वोट लेने की राजनीति है। प्रशांत किशोर ने कहा कि पूरे दुनिया में ऐसा कहीं कोई प्रमाण नहीं है कि 13 करोड़ आबादी वाले राज्य में सरकारी नौकरी के जरिए बेरोजगारी दूर किया जा सकता है। दुनिया में इस बात का जरूर प्रमाण है कि अगर लोगों को अच्छी शिक्षा, स्किल और काम करने की सुविधा दे दी जाए तो उससे उसकी रोजी रोजगार मिल सकता है। बता दें कि प्रशांत किशोर जनसुराज अभियान के सूत्रधार हैं और बीते डेढ़ साल से पूरे बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं।वहीं जन सुराज के
मुख्य प्रवक्ता रंजीत सिंह ने कहा कि मधेपुरा समाजवाद की पवन धरती रही है , जिले में खासकर युवा और बुजुर्गो में काफी खुशी है लोग परिवर्तन चाहता है साथ हीं प्रशांत किशोर की बातों से काफी संतुष्ट है जिस तरह से पीके का कारवां पूरे बिहार में चल रहा है आने वाला समय जरूर परिवर्तित होगी ऐसा
आम अवाम का भी मानना
है।।

- Sponsored Ads-

Share This Article