महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजग कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क 4 मई नामांकन निमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम अभियान के क्रम में गोपालपुर सात सराय मोहम्मदपुर सोन्धानी ब्रह्मस्थान भीखमपुर कोरिया उत्तरी सदर सुल्तानपुर बेलासपुर गांव के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया सभा में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास का काम समाज के सभी वर्गों के लिए किया गया है मोदी जी के मजबूत नेतृत्व से देश आतंकवाद नक्सलवाद से मुक्त हुआ मोदी जी को जीतना निश्चित है घमंडी गठबंधन के पास नेता नहीं है जननायक कपूरी ठाकुर जी को भारत रत्न प्रत्येक बिहार का सम्मान हुआ महाराजगंज लोकसभा को जोड़ने वाला सभी NHसे सभी गांव का संपर्क रोड बन गया है किसानों को किसान निधि का लाभ मिल रहा है महिलाओं को उज्जवला गैस का लाभ मिल रहा है प्रत्येक गांव में लाइन और बिजली का खंभा और बिजली उपलब्ध है 14 के पहले यह सब नहीं था तथा माननीय सांसद के प्रयास से जो विकास का काम किया गया उनकी चर्चा की गई विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करना है आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की 4 मई के नामांकन समारोह स्थल हरपुर शिवालय जलालपुर आकर आशीर्वाद प्रदान करने करें इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने सिग्रीवाल जी को गर्म जोशी के साथ स्वागत कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजीत पांडे पूर्व विधायक हेेमनारायण शाह सुप्रिया जयसवाल शैलेंद्र कुशवाहा कालीचरण प्रसाद धर्मेंद्र समाज सकलदीप सिंह राकेश सिंह शशि जी दारा सिंह चंदन जी सियाराम प्रसाद सरोज तिवारी राजू तिवारी नागेंद्र तिवारी मनोज उदय महतो अभय सिंह राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे

- Sponsored Ads-

Share This Article