बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारसरीफ ।बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से जेम पोर्टल पर निविदा के माध्यम से तीन जे०सी०बी० मशीन का क्रय किया गया है, जिसकी कुल लागत 76,44,000/- (छियहत्तर लाख चौआलिस हजार रुपये) है। अनीता देवी, महापौर , आईशा शाहीन, उप महापौर / तरनजोत सिंह, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा आज शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय कैम्पस से क्रय किए गए 3 जे०सी०बी० मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नगर निगम वार्ड पार्षद / पार्षद प्रतिनिधि / नगर प्रबंधक / कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु जेम पोर्टल पर निविदा के माध्यम से 200 अद्द् ट्राई साईकिल की आपूर्ति हेतु चयनित एजेन्सी को आदेश दियागया है तथा 4 स्कीड स्टीयर लोडर एवं 10 टीपर वाहन का क्रय हेतु जेम पोर्टल पर निविदा की गयी है, जो प्रक्रिया में है।
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय