गोपालगंज: जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू नेताओं की हुई बैठक प्रमोद कुमार पटेल सदस्य राज्य परिषद

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज से दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट/ गोपालगंज जिला मुख्यालय जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सहनी की अध्यक्षता में गोपालगंज जिले में विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा समाधान यात्रा आगमन पर स्वागत करने को लेकर बैठक हुई।

 

बैठक में शामिल जदयू प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि आगामी 15 फरवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का गोपालगंज जिले के उच्चकागाव प्रखंड के परसौनी खास एवं कुचायकोट प्रखंड के सिपाया में समाधान यात्रा पर आगमन होने वाला है जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा तेजी से चलाई जा रही है, मुख्यमंत्री जी जल जीवन हरियाली योजना के तहत निर्मित जल संचय अनेक योजनाओं का एवं सिपाया में नव निर्मित भवनों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

- Sponsored Ads-

 

जनता की समस्याओं का भी समाधान करते हुए महादलित,अल्पसंख्यक, एवं अतिपिछड़ा समुदाय के टोलो में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेगे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के आगमन पर स्वागत के प्रशासन के साथ ही जदयू के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, हथुआ के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, कुचायकोट के विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय, प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, संजय चौहान,पूर्व प्रमुख रामाशीष सिंह, सुविकाश सिंह सहित पार्टी के सभी नेता लगे हुए हैं।

बैठक में उप प्रमुख राधेश्याम सहनी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अब्दुल अहद, रविन्द्र कुमार पटेल,वीरेंद्र प्रसाद, रिशु कुमार सहनी,अमर कुमार राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article