सारण: जदयू ने जारी की प्रखण्ड नगर निगम, नगर पंचायत प्रभारियों की सूची

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने सभी प्रखण्ड एवम नगर निगम, नगर पंचायतो में लोकसभा के चुनाव को देखते हुए प्रभारी मनोनीत किया है जिला अध्यक्ष ने कहा है की सभी प्रभारी अपने अपने प्रभार वाले प्रखण्ड अध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रखण्ड, नगर में बैठक आयोजित करेंगे

प्रखंड प्रभारी के नाम निम्लिखित हैं
बनियापुर – रियाजुद्दीन मंसूरी,अमणौर-संजीव सिंह कुशवाहा,लहलादपुर-सादाब आलम मुनु, मांझी-अनंत गौड़,एकमा-मनोज सिंह,रिविलगंज-निरंजन सिंह,जलालपुर-अनिल सिंह, सदर,-गणेश सिंह, नगरा-ईं प्रभाष शंकर, गरखा-सुनील सिंह कश्यप, मरहौरा-इम्तियाज परवेज, मसरख-डॉ अभिषेक रंजन, इसुआपुर-वीरेंद्र गिरी, पानापुर-सबिता सिंह,तरैया-हरेंद्र प्रसाद महतो,मकेर-लालबाबू पाण्डे , परसा-कौशल किशोर सिंह,दरियापुर-शंकर कुमार मालाकार,दिघवारा-कमरुद्दीन अहमद,सोनपुर-शैलेंद्र सिंह,छपरा नगर निगम -घनश्याम प्रसाद कुशवाहा

- Sponsored Ads-

 

नगर पंचायत प्रभारियों की सूची
सोनपुर- मोहम्मद अली इमाम,पारस-फैजुलाह अंसारी,दिघवारा- तरुण सिंह,मरहौरा-राज कुमार कुशवाहा, मसरख-तनु सिंह,रिविलगंज-डॉ पवन वर्मा, कोपा-बबिता देवी,मांझी-लियाकत अली,एकमा-दीपक सिंह

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article