सारण: जदयू कार्यकर्त्ता ने जाती अधारित गणना के लिए मख्यमंत्री का जताया आभार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:कार्यकर्ताओं ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी समाज को सम्माणित करने का काम किए है

जातिगत जनगणना से होने वाले फायदे को जदयू कार्यक्रता जन जन तक पहुंचाएंगे
फोटो 06 बैठक में भाग लेते जदयू नेतागण
छपरा कार्यालय।
सर्किट हाऊस छपरा में जद(यू) जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता में जाति आधारित गणना जैसे ऐतिहासिक कदम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार कार्यक्रम आयोजित की गई कार्यक्रता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने जाति आधारित गणना रिपोर्ट पर कहा है कि जाति आधारित गणना रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद जहां सर्वप्रिय नेता माननीय नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच को बल मिला है वहीं भाजपाइयों में हताशा का माहौल फैला हुआ है । संकीर्ण मानसिकता की धनी भाजपा जाति आधारित गणना रिपोर्ट से इतनी विवेक शून्य हो गई है कि फिर मिथ्या वोट की राजनीति की शुरुआत कर रही है।

- Sponsored Ads-

प्रदेश उपाध्यक्ष वैधनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा की भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम है हिंदू-मुसलमान ‘ कर समाज को बांटना। किंतु अब देश की जनता जागरुक हो रही है अब लोग माननीय मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता से प्रभावित होकर भाजपा के मकड़जाल से बाहर निकल रहे हैं नीतीश कुमार में लोगों का विश्वास बढ़ा है। जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की समाजवाद में सांप्रदायिकता का कोई स्थान नहीं है यहां समता मूलक समाज की स्थापना होती है । हमारे समाजवादी नेता का उद्देश्य है कि जाति आधारित गणना रिपोर्ट से प्राप्त आंकड़े के अनुसार समाज के हर वर्ग के सापेक्ष विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजना बनायी जाए ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों के समानुपातिक लाभ मिल सके।

 

आनंदकीशोर सिंह ,सत्यप्रकाश यादव , बालमुकुंद चौहान,जयप्रकाश यादव ,महेश्वर चौधरी,ओमप्रकाश शर्मा,पसुपतिनाथ पटेल , मदन सिंह कुशवाहा,जावेद अब्बास पप्पू, मनोज पटेल,काजिम राजा रिजवी ,जयप्रकाश महतो,सकील सिद्दीकी,ई0 प्रभास शंकर, चांदनी सिंह ,हरेंद्र महतो, डा0 रीता भारती,बरजेश सिंह ,कुसुम देवी , कंचन कुशवाहा ,जहागिर आलम मुन्ना , भगवान दास, निर्मल कुमार,संजय राम ,विकास सिंह,संभू मांझी, सत्य नारायण सिंह , इम्तियाज परवेज,कुसुम रानी, गुड्डी जयसवाल,हरेंद्र सिंह , सम्भू सिंह , शिव नारायण सिंह पटेल, गुड्डू सिंह, अजय सिंह ,हसनैन अंसारी,सोहाग सिंह,संजीव सिंह , अजय साह , मन्नूलाल बैठा, नीतीश पटेल,ज्वाला प्रसाद, जितेंद्र कुमार सोनी,मनोज सिंह , शाबुद्दीन मंसूरी,आदि उपस्थित थे।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article