सारण: रंगोली और मेहंदी के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही जीविका दीदियां….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  परसा:-सारण लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जीविका प्रबंधक ब्रजेश कुमार के निर्देश पर गांव स्तर पर रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है।बुधवार को माड़र पंचायत के खेमाडीह स्थित पंचायत सरकार भवन में जीविका दीदियों की ओर से रंगोली बनाकर मतदान के अधिकार का महत्व समझाया गया।इस क्रम में मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।जीविका दीदी ने लोगों को अपना मत देने और अपने परिवार को मतदान में शामिल कराने को लेकर भी शपथ दिलाई गई।इस दौरान ‘वोट हमारा है अनमोल, कभी ना लेंगे इसका मोल’ और ‘आओ मिलकर अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें’ के नारे भी लगाए गए।जागरुकता कार्यक्रम को लेकर गांव में उत्साह का माहौल बना रहा।

निर्भीक होकर मतदान का किया अपील

- Sponsored Ads-

जीविका के बीपीएम ब्रजेश कुमार ने कहा कि मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करने की अपील की जा रही है।ताकि वे अपनी मर्जी से मताधिकार का प्रयोग करें, किसी के बहकावे में ना आएं।जागरूकता अभियान चुनाव तक रहेगा, ताकि कोई भी मतदाता चुनाव में वोटिंग करने से वंचित ना रहे।महिलाओं से आग्रह भी किया जा रहा है कि पहले मतदान करें, फिर घर का सारा कार्य करें।कार्यक्रम को सफल बनाने में उज्ज्वला जीविका महिला ग्राम संगठन की अहम भूमिका रही।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article