सारण: झारखंड की टीम ने विहार को 5-0 से हराया व हरियाणा ने गोवा को 4-0 से हराया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मढौरा थाना के पीछे गोरखनाथ सिंह खेल मैदान में आयोजित 67 वीं नेशनल बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन मैच में झारखंड की टीम ने बिहार की टीम को 5-0 से हराया जबकि हरियाणा की टीम ने गोवा को 4-0 से रौंदकर कर लीग में बढ़त बना ली। इस मैदान में सोमवार के दिन ही आईएसबीटी और छत्तीसगढ़ के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने 6-0 से जीत हासिल की। इस मुकाबले में झारखंड की ओर से बबीता कुमारी ने दो, शॉलिंगन डेंग ने एक,

 

अलका इंदीवर ने एक और काजल कुमारी ने एक गोल किया जबकि विपक्षी बिहार की टीम एक भी गोल करने में सफल नहीं हो सकी। इसी तरह से हरियाणा की ओर से रुचि, अंकिता, सविता और भावना ने एक-एक गोल किया किंतु विपक्षी गोवा की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। इस पूरे मैच के दौरान एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान के साथ अनुमण्डल के कई पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे। इन मैचों को सम्पादित कराने में रामाज्ञा यादव, रजनीश कुमार, हर्षित आनंद, इरशाद मलिक,शम्भू पँजियार,मो करार,अलीमुद्दीन शंकर कुमार सिंह आदि ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article