सारण: झौवां टीम ने बड़ा गोपाल को पांच विकेट से हराकर फाईनल का खिताब जीता

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत बड़ा गोपाल गांव में बडा गोपाल एवं झौवां के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया।
टौस जीतकर बड़ा गोपाल की टीम ने बीस ओवर के मैच में 13 ओवर में ही मात्र 63 रन बनाकर औल आउट हो गई। जिसमें रामाकांत एवं रोहित ने तीन तीन विकेट प्राप्त किया ।

इसके जवाब में झौंवा की टीम ने पांच विकेट खोकर आसानी से फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
मैन आफ द मैच रोहित सिंह एवं सीरीज पंकज कुमार गुप्ता को दिया गया ‌‌।

- Sponsored Ads-

विजेता टीम झौंवा के कप्तान को जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रियंका सिंह तथा उप विजेता बड़ा गोपाल टीम को भाजपा नेता चेतनारायण राय ने कप प्रदान किया।
भाजपा नेता अजय मांझी, जिला मंत्री राजेश सिंह, मुखिया प्रत्याशी रमेश सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह उर्फ भोला सिंह,तेजनरायण राय, राजेश कुमार,हेमंत सिंह शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article