- Sponsored  Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: रसूलपुर में बाबा दुर्गेश्वरनाथ शिवमन्दिर में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही श्रीकृष्ण झूलनोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इस पाँच दिवसीय झूलन का शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को होगा तथा पूर्णाहुती 20 अगस्त 2024 को होगी। इस झूलन को लेकर गांव के युवाओं सहित सभी लोगो में हर्षोल्लास है।
इस कार्यक्रम को लेकर मंदिर के पुजारी खीरू बाबा सहित उपमुखिया मनोज प्रसाद , सोनू दूबे, शुभम दूबे, प्रभुजी पटवा, पिंटू श्रीवास्तव, धन्नू दूबे, अनूप दूबे, सुशील पांडे, तथागत दूबे, अंशु चौरसिया, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार रसूलपुर गांव एवं बाजार में घर-घर जाकर सभी ग्रामवासियों एवं दुकानदारों से सहयोग की अपील कर रहे हैं तथा चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने इस झूलन समारोह में विशेष सहयोग का आश्वाशन दिया।
- Sponsored  Ads-
- Sponsored  Ads-
 
					 
							
 
			 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		