अररिया: जिप अध्यक्ष व जिप सदस्य ने सड़कों का किया शिलान्यास

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-
  • बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क संवाददाता अंकित सिंह. / भरगामा। प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 9 के मुख्य सड़क से लालू यादव के घर की ओर जाने वाली ग्रामीण सड़क का बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष पप्पू अजीम एवं क्षेत्र संख्या 7 की जिप सदस्य किरण देवी ने संयुक्त रूप से पीसीसी सड़क निर्माण का जिला परिषद मद से शिलान्यास किया। शिलान्यास होते देख गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव में उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम और जिप सदस्य किरण देवी को साधुवाद दिया। पप्पू अजीम ने कहा कि जिला परिषद मद से टेंडर में पास हुए इस पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया है।
  • बाकि शेष बचे सड़कों की समस्याओं के समाधान के लिए काम किया जा रहा है। आने वाले समय में विकास के अन्य कार्य भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम और जिप सदस्य किरण देवी के अलावे समाजसेवी लड्डू यादव,माधव यादव आदि उपस्थित थे।
- Sponsored Ads-
Share This Article