जिले के जिरादेई प्रखण्ड अंतर्गत राजकीय अन्य पिछड़ावर्ग कन्या आवासीय +2 विद्यालय भैंसाखाल में शिविर आयोजित कर विद्यालय में आवासित छात्राओं का हीमोग्लोबिन एवं अन्य स्वास्थ्य जाँच किया गया। जांच के दौरान सभी छात्राओं को हेल्थ और हाइजीन मेनटेन करने, पौष्टिक आहार लेने एवं पोषण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत शिविर आयोजित किया जा रहा है।
अभियान का उद्देश्य किशोरियों और महिलाओं को अधिक से अधिक स्वास्थ्य के प्रति सजग करना और पोषण के स्तर को मजबूत करना है। बतादें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिरादेई के चिकित्सा दल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आफताब आलम, फैमिली प्लानिंग काउन्सलर आस्था गुप्ता, फार्मासिस्ट नरेन्द्र कुमार और ए एन एम रंजना कुमारी द्वारा विद्यालय के छात्राओं का हीमोग्लोबिन एवं आंख सहित अन्य स्वास्थ्य जांच किया गया।
स्वास्थ्य जाँच के दौरान शरीर में होने वाले खून की कमी जिसे एनीमिया कहा जाता है के रोकथाम के लिए जरूरी सुझाव एवं खान पान में आयरन, कैल्शियम, विटामिन युक्त फल, सब्जियां और अन्य पौष्टिक आहार लेने का सलाह दिया गया।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य लालबाबू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा दल द्वारा विद्यालय के 108 छात्राओं का हीमोग्लोबिन, आंख एवं अन्य स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यकतानुसार छात्राओं को दवा दिया गया है।