अररिया: फारबिसगंज में 24 एवम अररिया में 25 मई को है जॉब कैम्प का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: /फारबिसगंज।श्रम संसाधन विभाग के अन्तर्गत जिला नियोजनालय अररिया के तत्वधान मे L&T Construction द्वारा प्रशिक्षण एवं रोजगार प्राप्त करने हेतु दिनांक 24.05.2023 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फारबिसगंज, अररिया, एवं दिनांक 25.05.2023 को जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र अररिया के प्रांगण में दो दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है,

 

जिसमें जिले के इच्छुक बेरोजगार पुरूष आवेदको को L&T Construction skills training Institute Ahmedabad (Gujarat) द्वारा प्रशिक्षण उपरांत रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

- Sponsored Ads-

 

आयोजक द्वारा कहा गया कि उपरोक्त कथित विवरणी के अनुरूप योग्यता रखने वाले इच्छुक पुरुष आवेदक इस जॉब कैम्प में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो एवं सभी मूल प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति लाना होगा। इस जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। जिला नियोजनालय अररिया मात्र सुविधा प्रदाता की भूमिका में है एवं इसके लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article