जॉली एलएलबी -3: नोटिस पर पेश नहीं हुए अक्षय कुमार और अरशद वारसी, कोर्ट ने दिया एक और मौका
*अब कल होगी सुनवाई
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर में इन दिनों चल रही जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग में वकीलों की छवि खराब करने को लेकर अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने सोमवार सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर में परिवाद दायर किया था।
शूटिंग के दौरान जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग को लेकर शिकायत की गई है। इस शिकायत में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, अजमेर डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक राजीव धनखड़, अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और सिविल लाइंस SHO छोटू लाल के नाम शामिल हैं।
*जॉली एलएलबी-3 को लेकर पेश किए परिवाद में आज सुनवाई हुई। इसमें 6 लोगों को नोटिस जारी हुए थे। इसमें कलेक्टर भारती दीक्षित, अजमेर डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक धनखड़, और सिविल लाइन्स थानाधिकारी छोटू लाल तो आ गए, लेकिन अक्षय कुमार, अरशद वारसी और प्रोड्यूसर सुभाष कपूर नहीं आए। इसके बाद सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर शहर यश बिश्नोई ने शूटिंग एरिया में नोटिस लगाने के आदेश दिए हैं। मामले को लेकर अब कल बुधवार को सुनवाई होगी।
एडवोकेट विवेक पाराशर ने बताया कि Jolly LLB-3 फिल्म के मामले में जज यश बिश्नोई की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। अक्षय कुमार, अरशद वारसी, फिल्म प्रोड्यूसर सहित 6 जनों को नोटिस जारी किए थे। कोर्ट की ओर से भेजे गए नोटिस को फिल्म शूटिंग के एक प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने रिसीव किया था। उस रिसीविंग को कोर्ट ने खारिज कर दिया। नोटिस को व्यक्तिगत ही सभी को लेना था। मंगलवार को न्यायालय ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म प्रोड्यूसर को एक अवसर देते हुए दोबारा नोटिस जारी किए हैं। साथ ही डीआरएम कार्यालय और प्रताप पैलेस में नोटिस चस्पा करने के आदेश जारी किए हैं। नोटिस चस्पा होने के बाद बुधवार को मामले में वापस सुनवाई होगी।
इस मामले में बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंदभान राठौड़ ने कहा कि कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही जज यश बिश्नोई ने नोटिस दिए थे। जिसमें से डीआरएम, जिला कलेक्टर और सिविल लाइन थाना प्रभारी की ओर से वकील कोर्ट में पेश हुए और अपना पक्ष रखा। अधिवक्ता ने बताया कि जब कोर्ट की ओर से अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म प्रोड्यूसर को नोटिस भेजे गए थे, तभी डीआरएम कार्यालय में प्रोडक्शन मैनेजर राहुल जायसवाल वहां पर मिले और उन्होंने अपने बाउंसर के साथ कोर्ट के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। बाद में उसने खुद को अधिकृत बताते हुए नोटिस रिसीव किया।
इसके बाद आज अजमेर के डीआरएम ऑफिस में चल रही Jolly LLB-3 की शूटिंग स्थल पर कोर्ट के द्वारा भेजे गए नोटिस चस्पा किये गए, जहां पहुंचे वकीलों और वहां मौजूद बाउंसर और आरपीएफ स्टॉफ के बीच वकीलों के साथ गर्म गर्मी भी हुई।