Bihar news Live munger desk: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट / अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में न्यायाधीशों ने योग किया। योग विश्वविद्यालय मुंगेर के योग प्रशिक्षक शिवम कुमार, कर्ण कौशल एवं आदित्य राज के द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
मौके पर जिला जज आलोक गुप्ता ने बताया कि योग के द्वारा मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अविनाश कुमार द्वितीय, विशेष न्यायाधीश उत्पाद प्रथम उदय प्रताप, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रूम्पा कुमारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्ठ प्रदीप कुमार चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ खुशबू श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम धीरज कुमार मिश्रा, अवर न्यायाधीश प्रथम लाल बिहारी पासवान, प्रधान दंडाधिकारी भोला सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कविता अग्रहरि, वर्तिका एवं न्यायिक पदाधिकारी द्वितीय निष्ठा,अनन्या विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह पैनल अधिवक्ता पीएलवी एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी मौजूद थे।