*वीडियो के सामने आने के बाद राज्यभर में भारी आक्रोश
- इनपुट के आधार पर अजमेर पुलिस की सहायता से आरोपी गिरफ्तार
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:कर्नाटक के दावणगेरे से कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पार्षद कबीर खान को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। उन पर वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में हिंसा भड़काने वाला वीडियो जारी करने का आरोप है। अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि कर्नाटक पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अजमेर के आदर्श नगर क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस इनपुट के आधार पर अजमेर पुलिस की सहायता से आरोपी कबीर खान को गिरफ्तार कर कर्नाटक पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार , कांग्रेस नेता कबीर खान द्वारा जारी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। आरोप है कि उसमें उन्होंने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में युवाओं को सड़कों पर उतरने और हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया था। उक्त वायरल वीडियो में वह युवाओं से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, और ‘जान की कुर्बानी’ देने जैसी बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह आगे कहते हैं कि पोस्टर और याचिकाओं से कोई मदद नहीं मिलेगी, केवल विनाश ही होगा।
इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्यभर में भारी आक्रोश फैल गया था। विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो की जांच के बाद कर्नाटक पुलिस ने खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी और उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया था।
*सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कबीर खान की गतिविधियां राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की मंशा से प्रेरित थीं। उनके खिलाफ आईटी एक्ट, राष्ट्रद्रोह और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कर्नाटक ले जाया गया है, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी। कर्नाटक पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कबीर खान के पीछे किसी संगठन या नेटवर्क का हाथ था या नहीं। वहीं, सरकार और पुलिस प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी भ्रामक खबर पर ध्यान न देने की अपील की