जयपुर: राजधानी में कच्छा-बनियान गैंग सक्रिय होने की आशंका-पुलिस 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 राजधानी में कच्छा-बनियान गैंग सक्रिय होने की आशंका-पुलिस 

पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की दी सलाह
*करधनी थाना क्षेत्र मेंलगे सीसीटीवी कैमरे पर फुटेज मिले
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क:  जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) राजधानी जयपुर में कच्छा-बनियान गिरोह सक्रिय होने की बात सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि वह अपने इलाके में इस बात का ध्यान रखें कि कच्छा -बनियान गैंग उनके इलाके में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं करें। करधनी थाना इलाके में कच्छा बनियान गैंग यह होने की पुष्टि हुई है। सीसीटीवी कैमरे में इस गैंग के फुटेज मिले हैं।

- Sponsored Ads-

करधनी थाने के एसएचओ हीरालाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कच्छा-बनियान गिरोह के फुटेज देखने में आए हैं। लेकिन अभी तक कोई वारदात की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर इस गैंग के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें जिससे कि समय रहते हुए कार्रवाई की जा सके।
बनियान-कच्छा गिरोह वारदात करने से पहले कच्छा-बनियान पहनते हैं। कमर में एक जोड़ी कपड़े और कुछ हथियार रखते हैं, जिससे की मकान के ताले तोड़े जा सके,साथी गैंग के कुछ सदस्य कमर में पत्थर भी बांध लेते है। वारदात करने के बाद इन के पीछे पुलिस या अन्य को लोग पड़ जाएं तो ये उन पर पथराव करते हैं। पकड़े जाने का डर हो तो ये लोग भागते हुए कमर से कपड़े निकाल कर पहन कर भीड़ का हिस्सा हो जाते हैं।
गिरोह के हर सदस्य को बताया जाता हैं कि वारदात के बाद कहां पहुंचना हैं। इस लिए वारदात करने के बाद ये लोग चारों दिशा में जाते हैं। वारदात करने के लिए एक साथ मकान में घुसते है ,साथ ही वारदात के बाद पकड़े ना जाए इस लिए अलग-अलग दिशा में भागते हैं। ये बदमाश परिवार के लोगों के साथ मारपीट और कभी कभी हत्या तक भी कर देते हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article