बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। वेद माता आदिशक्ति गायत्री वेदमूर्ति तपो निष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा जी के सूक्ष्म संरक्षण में तत्वाधान शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार राजगीर नालंदा द्वारा आज रविवार को समय 8:00 बजे स्थान गायत्री शक्तिपीठ परिसर वीरायतन रोड राजगीर द्वारा गायत्री महायज्ञ का आयोजन हेतु विशाल कलश यात्रा का संचालन किया गया, जिसका उद्देश्य है
मलमास मेला में ध्यान, योग एवं नित्य यज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा एवं भंडारा का आयोजन किया जाना है।जिसका उद्देश्य है मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिए जन जागरण की वातावरण बने और मनुष्य मे देवत्व का जागरण हो यह विश्वास करें । मनुष्य सोया हुआ शक्ति का भंडार है, वह विचारों का पुंज है ,वह अनगढ़ से सुगढ़ बनता चला जाए ,मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप स्वयं हैं ,मनुष्य जो वह जैसा सोचता है,
वह वैसा ही बन जाता है ।जो वेच दिया अपना ईमान वह नर से अच्छा पाषाण ।इसलिए मनुष्य अपने पद प्रतिष्ठा का इमानदारी से निष्पादन करें तो वह वास्तव में उसका सर गौरव से हमेशा ऊंचा बना रहेगा ।लेकिन आज मनुष्य अहंकार बस वह दूसरों के ऊपर पावर दिखाता फिरता है ।
हमने अनुभव किया है कि इसका मूल कारण है दुर्बुद्धि है और सद्बुद्धि से सृजन होता है और दूरबुधी से पतन जिसका कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ से सूर्य कुंड चलकर मंगल कलश में जल भरकर वापस आ गए। प्रातः 7:00 बजे से हवन यज्ञ शाम 6:00 बजे से नाद योग एवं प्रज्ञा पुराण संगीत प्रवचन होगा।इस कलश यात्रा में प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया है।
बिहारन्युज/प्रमोद कुमार पांडेय