फ़ोटो: कलशयात्रा में शामिल विधायक व स्थानीय
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक।
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बासुदेव नगर में बीएड कालेज के परिसर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अखंड अष्टयाम को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। हर हर महादेव व जय श्रीराम की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चला।
दो दिवसीय अखंड अष्टयाम के लिए दर्जनों कन्याओं ने कलश में जलभरी की। कलशयात्रा में यजमान बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह और धर्मपत्नी बबिता देवी की मौजूदगी में आचार्य सुमन बाबा, पुरोहित नागेन्द्र तिवारी ने विधिवत मंत्रोच्चार से जलबोझी कराई । कलश यात्रा बड़हिया टोला गांव से मुन्नी मोड़ का भ्रमण करते हुए बासुदेव नगर में बीएड कालेज के परिसर में पहुंची।
इसके बाद पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना शुरू हुई।व्यवस्थापक मदन सिंह ने बताया कि रविवार से दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। सोमवार की शाम को हवन पूजन कर पूर्णाहुति होगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,मदन सिंह, प्रमोद सिंह,सोनू बाबा, डॉ रवि प्रकाश सिंह,बीडीसी चुनमुन बाबा, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत अन्य मौजूद रहें।