यजा इवेंट्स द्वारा काशी मेला का आयोजन 28 जुलाई …

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /  वाराणसी| वाराणसी के होटल एचएसआई में यजा इवेंट्स द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया| पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर यमुना सिंह (होम ट्यूशन ब्यूरो )व पूजा चौधरी (बिहारी जी बुटीक )एवं अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से बताया कि यजा इवेंट्स द्वारा 28 जुलाई को मलदहिया स्थित होटल एच एच आई में संस्था द्वारा काशी मेले का आयोजन किया जा रहा है|

उन्होंने आगे बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण व स्वावलंबन को बढ़ावा देना साथ ही दिव्यांग ,मलिन बस्ती के बच्चों व रेस्क्यू किए बच्चों के रोज़गार हेतु सहायतार्थ है।

- Sponsored Ads-

इस मेले का मुख्य आकर्षण स्वनिर्मित ज़ेवर ,राखी, बुटीक ,लकी ड्रॉ, चटपटे व्यंजन, इत्यादि के स्टॉल है ।इसकी सहयोगी संस्था करौली डिगनोस्टिक है।

काशी की जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मेले का लुफ़्त उठायें।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article