सारण: कायस्थ परिवार के सदस्यों ने नेत्रहीन विद्यालय में किया बर्तन का वितरण…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

फोटो 04 विद्यालय में बर्तन वितरित करते कायस्थ

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परिवार के संस्थापक सदस्यगण छपरा कार्यालय।सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यो के प्रति समर्पित संस्था कायस्थ परिवार ,छपरा के संस्थापक सदस्यों ने नेत्रहीन विद्यालय में भोजन व्यवस्था हेतु बर्तन वितरण कर अपने सामाजिक दायित्व का परिचय दिया है।

- Sponsored Ads-

सदस्यों के द्वारा आज मंगलवार को छपरा स्थित नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों के भोजन व्यवस्था हेतु बर्तन वितरण किया गया ।साथ ही साथ विद्यालय के प्राचार्य से मिलकर आवश्यकताओं को उल्लेखित करने का आग्रह किया जिसके बाद एक सूची भी बनाया गया जिसे पूर्ण करने का प्रयास कायस्थ परिवार छपरा की टीम करेगी । संस्थापक सदस्य ई.अभिजीत श्रीवास्तव ने नेत्रहीन बच्चों से बातचीत की एवं विद्यालय प्राचार्य को संस्था की तरफ़ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

संस्थापक सदस्य राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कायस्थ परिवार एक सोच है जो सामाजिक सहयोग के कार्यों का निरंतर करते रहने का प्रयास करेगी तथा समय समय पर यह संस्था धरातल पर उतारती है ।बर्तन के आवश्यकताओं की जानकारी संस्थापक मण्डल के सदस्य प्रिंस राज के द्वारा मिली थी जिस कारण त्वरित रूप से पहल की गई ।

 

मौके पर अन्य सदस्यों में विनय कुमार मौजूद थे ।इस बीच विद्यालय से जुड़े बच्चों ने कायस्थ परिवार के सदस्यों की सोच एवं सामाजिक कार्यो की सराहना करते यह उम्मीद जताया कि आने वाले दिनों में अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाएगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article