सारण: छपरा में चुनाव को ले हुई कायस्थ महासभा की बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 अभिनंदन

फ़ोटो 04 मंच पर मौजूद मंत्री एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा कार्यालय। शहर के अशोका ग्रांड होटल में शुक्रवार को
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं श्री चित्रगुप्त समिति से जुड़े चित्रांशों की बैठक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई।

- Sponsored Ads-

इस बैठक में राष्ट्रहित में मतदान करने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए
भाजपा जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव ने नरेन्द्र मोदी को विकास पुरुष बताया, और जमकर मतदान करने आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि अगर भारत को विश्वगुरु बनाना है, तो नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधान मंत्री बनाना होगा, और इसके लिए कायस्थ समाज को आगे आकर मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा और छपरावासी को जमकर मतदान करना होगा। उन्होंने विगत 2014 के पूर्व एवं उसके बाद के केंद्र की सरकार के कामकाजों को तुलनात्मक तरीके से शेयर किया।मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के कार्यो की तारीफ करते हुए उन्हें पुनः मौका देने का आग्रह किया।

भाजपा छपरा सदर के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने
साहेबगंज चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज सिन्हा ने देशहित में मतदान करने की अपील की।वरीय अधिवक्ता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने सारण की ऐतिहासिक क्रांतिकारी धरती को रेखांकित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा ने मंत्री से आग्रह किया कि देश के प्रथम राष्ट्रपति ड़ॉ राजेन्द्र प्रसाद का स्मारक स्थल व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थानांतरित कराया जाय।उन्होंने सभी चित्रांशों से मतदान में बढ़ चढ़ कर भाव लेने का विनम्र आग्रह किया। धन्यवाद ज्ञापन निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा कहा कि कितना दुर्भाग्य है कि एक चित्रांश की हत्या होने के बाद भी किसी ने प्रशासन पर उचित कार्रवाई हेतु दबाब नहीं बनाया वहीं छपरा से पटना तक कोई मेमू ट्रेन तक नहीं शुरू कराया।

 

इस मौके पर छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप मेयर रागिनी देवी, वरीय अधिवक्ता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिन्हा, हम के जिलाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, भाजपा विधिक्ष प्रकोष्ठ जिला सह यह संयोजक अभिषेक रंजन,प्रवीण श्रीवास्तव,राकेश नारायण सिन्हा,सुनील कुमार मानोज कुंमार श्रीवास्तव अरविन्द कुमार वर्मा,दुर्गेश प्रकाश बिहारी,कमल किशोर सहाय,ब्रजेन्द्र किशोर भुपेश नंदन,रूपेश नंदन हरिकिशोर श्रीवास्तव सहित कई वार्ड पार्षदआदि मौजूद थे।मंच संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article